
क्यों फेमिनिस्ट
उन्हें मैं कहना चाहता हूँ कि
पूछना तुम कभी एक स्त्री से की वो अपने जीवन मे कहाँ कहाँ से और क्यों भागना चाहती थी
पहली बार जब किसी स्त्री का शारीरिक शोषण होता है तो वो शायद 3 से 6 साल के बीच की होती है और वो नही जानती की शारिरिक शोषण क्या होता है
जब वो 16-17 साल की होती है तब वो समझ पाती है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ था तब वो भागना चाहती है उस स्मृति से
पूछना कभी की कितनी पीड़ादायक होती हैं ये स्मृति
जब घरों में लड़कियों को दरकिनार कर दिया जाता है ये कह कर की तुम यहाँ की नही हो उनके साथ मौलिक भेदभाव किये जाते हैं तब वो भागना चाहती हैं उस घर से भी
जब समाज के सामने पिता की इज्जत बेटी की पीड़ा से बड़ी हो जाती है तो उस परिस्थिति में भी भागना चाहती है एक
जब एक माँ अपनी बेटी को समझाती है कि अगर थोड़ा बहुत सहना पड़े तो सह लेना उस परिस्थिति से भागना चाहती है एक स्त्री
जब परिवार में चल रहे किसी बहस में एक औरत को ये कह कर चुप करदिया जाता है कि औरतों को क्या जरूरत है बोलने की, बुद्धि नाम की कोई चीज़ है कि नही! वहाँ से भाग जाना चाहती है एक स्त्री
और ऐसी बहुत सारी परिस्थितियां हैं जहाँ एक स्त्री हमेशा के लिए भाग जाना चाहती है।
मैं फेमिनिजम को सपोर्ट नहीं करता, और ना ही मैं कोई कट्टर फेमिनिस्ट हूं, बस महिलाओं की रेस्पेक्ट करना चाहिए, इस लाइन को लिखते समय कही भी मैं पुरुषो को नीचा नही दिखा रहा ।
#Respect_Women
✍️…Nilesh
Superb
LikeLiked by 1 person
Thank u ❤️
LikeLike