😥 इस छोटी बच्ची के साथ जो हुआ , वो दिल दहलाने वाली घटना है, सरकार को इसके गुनहगार के साथ बिलकुल ऐसी ही सज़ा देनी चाहिए, और लोगों को टीवी के ज़रिए, यूट्यूब के ज़रिए दिखाना भी चहिए की आगे से किसी के साथ भी ऐसा करने की सोचे तो अंजाम बिलकुल वैसा ही तुम्हारे साथ होगा। अफसोस की बात ये है की इतने सारे लोग वहा चुपचाप खड़े होकर देखते रहें, वहा से गुजरते रहें, क्या किसी मर्द में इतनी हिम्मत नहीं हुईं की उसको बचा सकें, क्या यही दुनियां हैं, यही समाज हैं, जिसकी इतनी फिकर करते हैं हम , क्या इसी समाज से डरते हैं हम, की क्या सोचेंगे वो मेरे बारे में, जबकि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, की तुम्हारे साथ क्या हो रहा हैं, और आगे क्या होगा। 😞