
Tag: Sayri
Mera pyaar
Ek do dafa nai… din me hazaro dafa teri tasveer niharta hu…
main tujhe bhi nahi batata main tujhse kitna pyar karta hu..

Friendship ( My Life )
Aman Chaurasia :- इससे मैंने सीखा है कुछ भी हो जाए इतना भी बुरा हो कितना भी अच्छा हो पर सबसे जरूरी माता पिता ही है ,
मेरी उसके करीब रहकर भी फील किया,
मैंने उससे कभी यह बताया नहीं शायद जब वह इसे पढ़े उसे हंसी आया पर मैंने उससे ये सीखा है ।
मैंने इससे तो बहुत कुछ सीखा है लिखना शुरू करू तो स्टोरी बहुत लंबी हो जाएगी ।
जो भी हो मेरे जिंदगी में इसका एक बहुत बड़ा और अहम योगदान है।
Aniket Aryan :- यह भैया है मेरे ,
होता है ना कभी कभी कोई ऐसा इंसान आपको मिल जाए , जो कभी आपको ना न बोले ,
परिस्थिति कैसी भी हो आपके साथ हमेशा खड़ा रहे ,
सभी तरह से आपकी मदद करें , चाहे वह पैसा हो या खुद से कुछ मदद करना हो , आपको बस एक बार कहने की जरूरत होती है और वह आपकी मदद करने को तैयार रहता हैं ।
यह तो बस छोटी सी तारीफ थी उनकी ,
जो भी हो मेरे लाइफ में उनका एक बहुत बड़ा और अहम योगदान है ।
#Vinay :- इसके बारे में क्या कहूं , ये वो है मेरे लिए जैसे tom & Jerry ।
मेरा जिस दिन इस से झगड़ा ना हो ऐसा लगता है जैसे दिन पूरा ही न हुआ हो कुछ खाली खाली सा है जैसे कुछ बाकी रह गया हो अधूरा सा हो ,
बात सिर्फ झगड़े की नहीं है मैं इसे बिना देखे रह नहीं पाता और जब देखूं तो झगड़े होते हैं,
झगड़े का कारण ………….. ये तो मै खुद समझ नहीं पाता ।
साधारण शब्द में बोली तो इसका किसी से बोलना किसी और के साथ रहना , या और कुछ भी हो मुझे अंदर से सही फील नहीं कराता ।
बस चाहता ही , ये सिर्फ मेरा ही रहे ।
( ऐसा वैसा कुछ न समझें )
मै इसे किसी के साथ बाट नहीं सकता
जो भी हो मेरे लाइफ में इसका एक बहुत बड़ा और अहम योगदान है ।
#नाम:- रहने देते हैं :- यह मेरी दोस्त है बहुत प्यारी है , मै इससे अपने दिल की सारी बात बताता हूं , और सबसे बड़ी बात सुनती है समझती है और मुझे अपने टाइम देती है ,
इस भागदौड़ भरी दुनिया में कोई जब कोई किसी का नहीं है यह मुझे अपने बेस्ट फ्रेंड बोलती है।
मै इसे बहुत चाहता हूं , कभी खो नहीं सकता ।
और क्या लिखूं इसके बारे में एक बहुत सुंदर प्यारी लड़की है , और हां गुस्सा नाक पर रहता हैं।
जो भी हो मैं इससे बिना बात किए रह नहीं सकता, मैं इसे कभी खो नहीं सकता ।
मेरे लाइफ में इसका एक बहुत बड़ा और अहम योगदान है ।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
जिन चार इंसान के बारे में आपने पढ़ा ,
वह सब मेरे साथ बचपन से है ।
इसलिए मै भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं , कि उन्होंने मुझे ऐसे दोस्त दिए।
यह चारों हमेशा से मेरे साथ ही थे पर मै ही जान नहीं पाया ।
इन चारों की वजह से मेरी लाइफ पूरी तरह कंप्लीट है ।

Cigrette Shayari
Baat karta hu Sacchi
Tum Se Cigarette Achhi ..

हाल कैसा हैं ।
हाल कैसा हैं ।
आओ बैठो पास तो बताऊं , हाल कैसा है ..
दूर से पूछोगे तो अच्छा ही कहूंगा ..
ख़ैर छोड़ो ..
पास आने में तकलीफ़ हैं ..
तो कभी टाइम निकाल वक्त पे रिप्लाई करो तो बताऊं हाल कैसा है ।
यू तो कइयो ने दिल दुखाया है मेरा ,
पर कभी फुरसत में वक्त मिले तो पूछना तब बताऊं हाल कैसा है ।
दूर से पूछोगे तो अच्छा ही कहूंगा ।
मैं मैसेज करू घंटो रिप्लाई न आये
जब रिप्लाई आए तो , क्या बताऊँ हाल कैसा है ।
कभी पास बैठो तो बताऊं हाल कैसा है ।
जब पूछो बोलती हो इंस्टाग्राम ओपन नही की थीं ,
तो यू फेसबुक पे किसी और की फ़ोटो लाइक न करो तो बताऊं हाल कैसा है।
यूं तो कइयो बहाने है मेरे पास भी ,
कभी सिर्फ़ मेरे लिए ही इंस्टाग्राम ओपन करो तो बताऊं हाल कैसा है ।😊
Shayri (Salman khan )
घर बसा ही लेता है, कुछ दिन में,
बिछड़ने वाला…
हर कोई इश्क़ में #सलमान नहीं होता है…😥
#Nilesh
Shayri
माना हर एक शख्श बहुत
प्यारा लगा मुझे ,
पर जायज़ नही हर एक से
मैं प्यार करने लगूँ ।
#Nilesh
प्यार सब से नही होता
प्यार सब से नही होता, पसंद तो बहुत कोई आता है ।
बाते तो बहुतो से होती है, फ्लीइंग्स वो नही आती ।
तुम्हे अपने दिल मे नीचा दिखाने के लिए ,
मिलने की इच्छा बहुतो से होती है ।
कोई बार कोशिश भी की है,
पर उनमें भी मैं तुम्हे ही ढूंढता हु ,
और जब नही मिलती हो ,
तो फिर मिलना क्या मिलाना क्या,
सब वैसे ही रह जाता है ।
फिर शर्म सी आती है ,
पर हु तो मैं इन्शान ही न ,
फिर वो गुस्सा आता है,
तुम भी तो अब नही हो ।
फिर
सब ठीक हो जाता है
NILESH