वो भी क्या दिन थे।
जिसे गुज़रे हुए 5 साल होने को है , अब हसी आती है , ये सोच कर कि क्या – क्या किया है मैंने ।😜😅

वो भी क्या दिन थे।
जिसे गुज़रे हुए 5 साल होने को है , अब हसी आती है , ये सोच कर कि क्या – क्या किया है मैंने ।😜😅
Fir na hm kisi k hue aur na koi humara hua,
Humko filmon ki tarah pyar na dubara hua..!!
रिक्वेस्ट, अनफ्रेंड, ब्लॉक ये सब को फ़ैशन हैं
मुरझाए फूल किताबों में मिलना बड़ी बात है।
Zindagi udaa raha hu
Raakh me,
Aur Wo lagi hai kisi
Aur ke Sath me .
Congratulations.
Baat karta hu Sacchi
Tum Se Cigarette Achhi ..
उसे मोहब्बत पैसों से थी
मैं लड़का
जरा ग़रीब था ।
Jisse aap wakt
doge woh aapki qadar
nhi karega.
Jo aapko wakt
Dega uski qadar aap
Nhi karte .
हाल कैसा हैं ।
आओ बैठो पास तो बताऊं , हाल कैसा है ..
दूर से पूछोगे तो अच्छा ही कहूंगा ..
ख़ैर छोड़ो ..
पास आने में तकलीफ़ हैं ..
तो कभी टाइम निकाल वक्त पे रिप्लाई करो तो बताऊं हाल कैसा है ।
यू तो कइयो ने दिल दुखाया है मेरा ,
पर कभी फुरसत में वक्त मिले तो पूछना तब बताऊं हाल कैसा है ।
दूर से पूछोगे तो अच्छा ही कहूंगा ।
मैं मैसेज करू घंटो रिप्लाई न आये
जब रिप्लाई आए तो , क्या बताऊँ हाल कैसा है ।
कभी पास बैठो तो बताऊं हाल कैसा है ।
जब पूछो बोलती हो इंस्टाग्राम ओपन नही की थीं ,
तो यू फेसबुक पे किसी और की फ़ोटो लाइक न करो तो बताऊं हाल कैसा है।
यूं तो कइयो बहाने है मेरे पास भी ,
कभी सिर्फ़ मेरे लिए ही इंस्टाग्राम ओपन करो तो बताऊं हाल कैसा है ।😊
घर बसा ही लेता है, कुछ दिन में,
बिछड़ने वाला…
हर कोई इश्क़ में #सलमान नहीं होता है…😥
#Nilesh