तुमने भी दिल तोड़ ही दिया ।

तुम्हें किसी ने मुबारक दी या नहीं?
तुमने भी वो कर दिया ना जो शायद सबने किया,
तुमसे मना की थी मैंने?
फिर भी तुम वो ही कर दिया
तुमने भी मुझे तोड़ दिया,
मेरा दिल तोड़ दीया,
वो दिल जो शायद सिर्फ़ तेरे लिए धड़कने लगा था,
खैर अब शिकायत क्या ही करू,
टूटा तो था ही थोड़ा और तोड़ दिया,
मेरा दिल जब पहली बार टूटा था ना, तो दर्द हुआ था,
आंसु बहाए थे मैने
पर इस बार न आंखें नम नहीं हुई,
दर्द नहीं हुआ।
शायद आदत हो गई है?
निभाने की और फिर तो जाने की, पर तुम्हें तो बताया था मैंने, तुम अंजान थोड़ी हो इस बात से?
वो कहते हैं ना किसी चीज़ को पूरी सिद्दत से चाहो,
पूरी कायनात उससे तुमसे मिलवाती है?
याकीन मानो झूठी है ये सारी बातें,
तुम किसी को पूरी सिद्दत से चाहकर देखो,
हर मरतबा तुम बस टूटोगे ही,
सुख शायद ही मिले, क्यूकी सिद्दत की कदर यहां किसी को नहीं।
कुछ थोड़ी बहुत हसी कुछ ऐसी बातें,
और मैं हसने खिलखाने लगा था,
पर फिर वही हुआ और मैं घबराने लगा था,
तुम दूर जा रही थी या शायद पास कभी थी ही नहीं,
लोग कहते हैं मोहब्बत सुकून है,
पर पुछो उनसे जिन्के टूटे हैं दिल,
मोहब्बत दर्द है जिस्का कोई घाव दिखता नहीं बस दर्द होता है।
पीर की मजार और किसी मंदिर की आरती सा पाक तो था मैं?
फ़िर क्यू मुझे रुलाया? सुन तू ही बता तू साथ क्यों ना निभाया।
खैर टूटे पहली दफा नहीं जो सम्भल नहीं पायेंगे,
अभी और गिरे नहीं हम, की दुबारा उठ नहीं पायेंगे।
की हिसाब – किताब से करेंगे इश्क अब हम, कहीं मेरा हिसा ज्यादा न हो जाए, अब नहीं टूटने देंगे खुद को ना मेरे दिल को, क्यूकी एक बार टूटी हुई चीज शायद जुड भी जाएंगे।
पर फिर टूटी चीज जरूरी जाति है,
वो मज़बूत नहीं होती। हां तो अब जब हाथ थामना हो तभी बताना, सुन्नो मैं पहले से ही बहुत टूटा हूं, फिर एक दफा तोडने मत आना।
यू कुछ ये कहुंगा मैं
की टूटे हम है कलाम मैं जान बाकी है, लोग अब भी हमसे प्यार करे, इतना अभिमान में मुझे अभी बाकी है।
Tanmay

Iss kavita ( shayri ) ke rachayita Tanmay Ji hai .. Inki or bhi bahut khubsurat rachana hai, unme se hi ek ko maine unke kahane pe apne website pe likha hai . Aapka sukriya .❤️

बस वो एक पल ।

कभी कभी हालात बहुत ही अजीब सी होती है, रोने का मन हो, पर आंसू नहीं आते,
मन बहुत ही बेचैन सा हो, आप उसे ठीक करना चाह रहे हो, पर वो और बिगड़ता चला जाय, ।
फ़िर मन करे आपका आप दौड़ो बहुत तेज़ दौड़ते जाओ, जब तक कि शरीर थक कर चूर चूर न हो जाए, पूरे शरीर से पसीने छूट रहे हो, सांसे उखर रही हो, धड़कनें बहुत तेज़ हो, पर आप रुकना न चाहो,
बस दौड़ते जाओ, दौड़ते जाओ,
फ़िर एका एक सब सांत हो जाए, वकत रुक जाएं, सब कुछ धीमा हो जाए,
ऐसा लगे जैसे, अब सब कुछ सही है, अब कुछ ऑर नहीं ।

बस वो एक पल ।

#Nilesh

ज़रूरी है न

सवाल :- क्या रोज उसे I Love You कहना जरूरी है क्या ? मैं उससे प्यार करता हूं उसे पता है, फिर बार बार कहने से क्या मतलब!
जवाब :- ज़रूरी होता है…. कभी कभी उसे अपने दिल की बात कहना भी.. माना कि उसे पता है कि तुम उससे कितनी मुहब्बत करते हो, लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि तुम कहना ही छोड़ दो। रोज़ ना सही लेकिन जब भी मौका मिले, उसे बताओ की तुम उससे कितनी ज्यादा मुहब्बत करते हो, कितना प्यार करते हो।

हम ये सोचते हैं कि रोज रोज क्या कहना.. और ऐसा सोचते सोचते हम उसे कहना ही छोड़ देते हैं, और फिर जब मौका मिलता है कुछ कहने का.. तो कह ही नहीं पाते ! डर लगता है, अजीब लगता है कि इतने दिनों बाद कैसे कहूं। चीज़ों को इतना भी नजरअंदाज मत करो कि फिर कहने मे झिझक होने लगे।

अगर कोई तुम्हारे लिए important है तो उसे feel करवाओ कि वो तुम्हारे लिए कितना ज्यादा मायने रखता है। फिर भले ही उसे पता हो, पर अगर उसे feel करवा दोगे तो कुछ कम नहीं होगा, उल्टा रिश्ता ही मजबूत होगा! रोज़ ना सही, लेकिन कभी कभी ही सही! अगर कोई तुम्हारी फिक्र करता है तो उसे ये अहसास दिलाओ कि तुम ठीक हो, अगर कोई तुम्हारी चिंता करता है तो तुम्हारी ज़िम्मेदारी है कि उसे फिक्र ना हो। ना की इसकी वजह उसे ही सुनाने लग जाओ। ज़िन्दगी में फिक्र करने वाले लोग बहुत कम मिलते हैं, ओर इस्तेमाल करने वाले बहुत ज्यादा।

जितना सामने वाला तुम्हारे लिए कर रहा है… तुम भी उतना करने कोशिश करो। फिर देखना, ज़िन्दगी कितनी ख़ूबसूरत बनती है। एक दूसरे का साथ दो, एक दुसरे को समझने की कोशिश करो… हर वक्त सामने वाले को किसी से compare मत करो ।

छोटी छोटी चीज़ें बहुत फर्क डालती है रिश्ते में। अगर वो नाराज़ है तो उसे प्यार से मनाकर तो देखो। ” तुम नहीं माने तो मैं भी नाराज़ हो जाऊंगा” कहकर ब्लैकमेल करने की जगह एक बार दिल से प्यार से मनाकर देखो, रिश्ता और मजबूत हो जाएगा।
और………………
#Nilesh