Rating :- 8.4/10
One Word Review :- Awesome Romantic, Thriller movie ❤️
Cast :-
Ram Charan as Chelluboina Chitti Babu
Samantha Akkineni as Ramalakshmi
Jagapathi Babu as President
Prakash Raj as MLA Dakshina Murthy
Aadhi Pinisetty .
More….
एक मूवी में बेहतरीन सस्पेंस बनाए रखने के लिए ।
1.दर्शकों के साथ एक रहस्य साझा करे,
2.दर्शकों को यह सोचने के लिए प्रेरित करें कि पहले क्या हुआ था.
3.एक और दुनिया का परिचय दें और सस्पेंस बढ़ाने के लिए दूसरे पर ध्यान केंद्रित करे .
4.एक बार जब आप उन्हें दूसरी दुनिया में शामिल कर लेते हैं, तो दर्शकों को इस रहस्य के बारे में बताएं .
5 अंतिम मिनट में, खतरा टल गया, ऐसा बताए और रहस्य अभी के लिए सुरक्षित है ।
6.आपको अंत में एक ट्विस्ट के साथ उन्हें सरप्राइज देना चाहिए।
7. अगर अंतिम परिणाम दर्शकों के मन मुताबिक हुआ तो फिर लोगो का सस्पेंस खत्म हो जाएगा ।
8. इसीलिए लोगो की सोच से कही अलग अंतिम परिणाम रखे ।
उपर लिखी आठों बातो को फिल्म पूरी तरह संतुष्ट करती है, अपने थ्रिल और सस्पेंस से आपको पूरी तरह बांधे रखती है ।
एक्टिंग
इस बारे में क्या लिखूं, आप cast ही देख सकते है, राम चरण जी एक बहुत ही उम्दा कलाकार हैं, उनके साथ साथ समांथा जी की खूबसूरती, उनका क्यूटनेस, पूरी मूवी में आपको बांधे रखेगा ।
जगपति बाबू का क्या कहना उनके एक्टिंग तो फिल्म में चार चांद लगा देती हैं, और सभी कलाकारों ने अच्छी तरह से अपनी भूमिका दी हैं, ।
फिल्म की कहानी ।
मूवी को 1980 के दसक के रूप में फिल्माया गया है, और सिनेमेटोग्राफी बहुत ही खूबसूरत हैं जो हमारी आंखो को लुभाती हैं ।
कहानी एक गांव की हैं , जहा पे एक सरपंच का राज चलता है, जो वहा के लोगो पे बहुत जुल्म करता है, कहानी कुछ इसी तरह की है, उस सरपंच से अपने गांव को बचाना , ऐसा ही कुछ कहानी है, पर आप लोग सोच रहे होंगे ऐसा तो हमने पहले बहुत देखा हैं, हा सही में देखा होगा, पर यहां कुछ अलग हैं , बहुत कुछ अलग हैं , जो आपको मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा ।
इसमें राम चरण जी एक बहरे का रोल अदा करते है, जो मूवी को और बेहतरीन बनाता है, उनका समांथा जी के साथ लव ट्रैंगल और भी लाजवाब हैं।
मूवी को पूरी तरह गांव के माहौल पे बनाया गया है, वहा का रहन सहन, सब कुछ गांव जैसा ही हैं ।
और लास्ट में इतना ही कहूंगा, मूवी का अंतिम पल गलती से भी मिस न होने दे । पूरी मूवी उसी पे निर्भर है ।
#Nilesh