
Tag: Love
Suno.
कई बार वो पुकारती है मुझे “सुनो..” और मेरे प्रत्युत्तर “हाँ..” के बाद चुप हो जाती है
उसे कुछ पूछना नहीं होता दरअसल वो तसल्ली करती है कि मैं उसके आस-पास हूँ ।✍️….Nilesh । #Dedicated
Tum

तुम’ मेरे जीवन में घटित
मेरी सबसे पसंदीदा
और खूबसूरत घटना हों?
Nilesh
Dedicated
प्रेम और युद्ध ।

युद्ध से ज्यादा
भयावह होता है,
क्योंकि इसे करने
आप किसी और
को नहीं भेज सकते।
इसलिए समाज प्रेम से डरता है।
इसलिए समाज में
बस युद्ध का उन्माद होता है
युद्ध खुले मैदान होता है।
और होठ चूमने की खातिर
कमरे के दरवाजे लगाने पड़ते हैं।😘
✍️…Nilesh
तुम्हारा होना ।

तुम्हारा बस होना इतना आराम देता है ।।
✍️…Nilesh
मैंने तुम्हारा हर आयाम देखा है ।

शिशु की भांति मेरी ओर दुपकते हुए भी और
वयस्क की भांति मुझे आश्रय देते हुए भी
हर्ष में खिलखिलाते हुए भी और
दुःख में अश्रु बहाते हुए भी
मेरा बच्चो सा व्यहवार करने पर
तुम्हारा मुझे सयानो सा लाड करते हुए भी और
खुद बच्चा बन कर मेरे से लाड पाने की अभिलाषा लिए हुए भी
कभी तुम मुझे संभाल लेते हो कभी मैं तुम्हे
कभी तुम बड़े बन जाते हो कभी मैं बड़ा बन जाता हूं ।
✍️…Nilesh.
तुम प्रिये ।❤️
