Movie :- RoadSide ROWDY .
starring Vijay Antony.
:- Love , Action, thriller
Masterpiece #Oscar-winning
कुछ मूवी अनरेटेड होती हैं, क्युकी उनके स्टार कास्ट कोई फेमस हीरो नहीं होते , पर वो मूवी Masterpiece होती हैं, जिन्हे उनकी स्टोरी के लिए ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए ।
इस मूवी के लिए मैं बस इतना कहूंगा मैं इसे 20 बार से ज्यादा देख चुका हूं , वो भी फूल मूवी , और बीच बीच से तो मैं बता भी नही सकता कितनी बार देख चुका होऊंगा, क्योंकि ये मूवी सप्ताह में 1,2 दिन Z cinema पर दे ही देता हैं ,
इस मूवी पे मैं अपना व्यू रखु तो बस इतना कहूंगा एक बार देखो, बिना किसी उम्मीद के देखो, मूवी जैसे ही कुछ मिनट क्रॉस करेगी आप का जुड़ाव मूवी के साथ हो जायेगा, आप इस मूवी के कैरेक्टर से जुड़ जाओगे , और फिर मूवी तो मूवी हैं। बस देखो ,
मुझे ऐसा लगता हैं जो इस मूवी को एक बार देख ले उसका नज़रिया बदल जायेगा,
इस मूवी में सिर्फ लव नहीं है, एक बहुत बड़ी मैसेज है, ज़िंदिगी आख़िर हैं क्या ,
किस वक्त क्या हो जाए, कब राजा कब रंक ।
Story:- इस मूवी की कहानी को ज्यादा नहीं लिखूंगा , बस इतना ही एक बहुत बड़ा बिज़नेसमैन कैसे भिखारी बनता हैं, पूरी कहानी इसी से जुड़ी हुई है,
वो भिखारी क्यू बनता है, क्या मजबूरी रही होगी,
एक इंसान के ज़िंदगी में पैसा कितना इंपोर्टेंट रखता हैं,
एक इंसान का उसके मां के लिए प्यार, एक मज़दूर का मालिक के लिए प्यार, एक साथी का अपने साथी के लिए प्यार, एक गरीब का दूसरे गरीब के लिए प्यार, छोटी छोटी चीजें मिलकर कैसे बड़े बड़े चीजों का सामना कर सकता हैं,
भगवान के प्रति प्यार, उनके प्रति समर्पण ,
एक प्यार कैसे बदलता है, कैसे वो आपको अपनाता हैं ।
इसी तरह ऐसी बहुत ही घटनाओं को एक साथ सही रूप से सही तरीके से मिलाकर एक मूवी बनाई हैं जो masterpiece हैं,
इसे Youtub से हटा दिया गया है, पता नहीं रीज़न क्या हैं ,
पर इसे आप कही से download कर देख सकते है, ।
Nilesh
For More 👇
https://nileshkumar143.wordpress.com/