Vincenzo, Tv Show Hindi Review

अच्छी चीजें वक्त देने के बाद ही समझ आती हैं ।
One Word Review :- Superb 
शुरुवात तो धमाकेदार होती हैं, फिर कुछ वक्त लेती हैं कहानी खुद को शानदार बुनने मे ।
2 एपिसोड तक कैरेक्टर खुद को बनाते हैं, फिर वो धीरे धीरे आपको ख़ुद से जोड़ लेते हैं ।
उसके बाद शुरू होती हैं, रियल Vincenzo ,
Mind blowing , TV show .
Story , Cast , background music = Awesome 
खास कर Vincenzo का कैरेक्टर बहुत ही लज्वाब डेवलप किया गया है । जो आपको इस सीरीज को देखने को मजबूर करती रहेगी ।
सीरीज की जॉनरेस की बात करे तो – Action, Mafia की Love Story , Thriller, और भी बहुत कुछ ।
और इसे देखने के लिए NETFLIX पे सर्च कीजिए  Vincenzo , और आप गूगल भी कर सकते हैं 
Nilesh

Once Again, Movie Review

फिल्में तो वही हैं जिन्हें देखने के बाद उनकी महक आपके भीतर महीनों महके। उसे याद करने पर एक एक संवाद याद आ जाए, उसकी तरफ बार बार जाने का मन करे। ये कहानी भी इतनी ही सुंदर है। इतनी शांत और सहज कहानी कि मन भर आए । नीरज कबी और शैफाली शाह का इतना प्यारा काम, क्या ही कहा जाए । संवादों को छोड़ भी दें तो शेफाली शाह ने तो आँखों भर से ही कमाल कर दिया। यूँ तो ये कहानी पहले भी कई बार देखी लेकिन वहीं न! कुछ फिल्में मन के इतने भीतर बैठ जाती है कि किसी न किसी दिन भटक के फिर उनके पास पहुँच ही जाते हैं दूसरा ये भी है कि अच्छी कहानियों से कभी मन नहीं भरता।
फ़िल्म – वन्स अगेन

Rangasthalam Movie hindi Review

#Nilesh

Drishyam 2 ( दृश्यम – 2 ) Hindi Review

Drishyam 2
One-word review = Masterpiece ❤️
रेटिंग- 4.5/5
निर्देशक- जीतू जोसेफ
स्टारकास्ट– मोहनलाल, मीना, अंसीबा हसन, ईस्थर अनिल, मुरली गोपी, साई कुमार, आशा सरथ, केबी गणेश कुमार, अंजली नायर, सुमेश चंद्रन आदि ।
personal experience
मूवी का थ्रिल आपके सोच से कही आगे है,
अक्सर हम बहुत सारी थ्रिलर मूवी देखते हैं तो हमे पहले से पता चल जाता हैं आगे की कहानी क्या होगी , लेकिन यहां सब कुछ हमारी सोच से अलग हैं,
मूवी ऑस्कर विजेता होनी चाहिए,  सभी तरह से प्राफेक्ट, डायरेक्शन, एक्टिंग ( हीरो – मोहनलाल हैं, फिर एक्टिंग तो लाजवाब होगी ही ) और खास तौर पे सिनेमेटोग्राफी इतनी शानदार हैं की आप मूवी में पूरी तरह खो जायेंगे ।
‌मैं किसी भी मूवी से इसकी तुलना नहीं कर रहा, मैंने बहुत सारी बॉलीवुड, साउथ इंडियन, और हॉलीवुड मूवी देखी हैं जिसने ऑस्कर जीता हैं, उन सबको देखते हुए इसे देखने के बाद एक ख्याल तो आता ही हैं ये भी ऑस्कर जीत सकती है, स्टोरी और अपनी थ्रिल के लिए ।
‘दृश्यम 2’ की कहानी
आपको बता दें कि यह फिल्म 2013 में आई दृश्यम का सीक्वल है. पहले पार्ट में दिखाया गया था कि कैसे गलती से जॉर्जकुट्टी के परिवार द्वारा एक पुलिस अफसर के बेटे वरुण प्रभाकर का मर्डर हो जाता है और जॉर्जकुट्टी कैसे अपनी चतुराई से अपने परिवार को इस मर्डर के केस में फंसने से बचा लेता है. ‘दृश्यम 2’ में इस कहानी को बखूबी बढ़ाया गया है. दूसरे पार्ट की शुरुआत अंधेरी डरावनी रात से होती है जहां एक शख्स किसी से डर कर भागता हुआ दिखता है. वहीं जॉर्जकुट्टी अपनी पत्नी रानी और दोनों बेटिया अंजु-अनु के साथ आम जिंदगी जीने की कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही वो एक फिल्म बनाने का प्रयास कर रहा है और इसके लिए उसने अपनी जमा पूंजी एक स्क्रिप्ट राइटर को दी है.
दूसरी पुलिस छिपकर लगातार वरुण प्रभाकर के केस पर काम कर रही होती है और जॉर्जकुट्टी और उसके परिवार के खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश करती है. उनपे नजर रखने के लिए दो अंडरकवर ऑफिसर्स को लगाया जाता है जिससे वे आसानी से जॉर्जकुट्टी से वरुण प्रभाकर के बारे में पता कर सकें और उसने लाश को कहां दफना रखा है इसके बारे में जाना जा सके. अंडरकवर ऑफिसर्स जॉर्जकुट्टी की पत्नी को अपने झांसे में लेकर कुछ सच निकलवा लेते हैं लेकिन जब पुलिस लाश तक पहुंच जाती है तो कहानी अलग ही मोड़ ले लेती है. अपने परिवार और खुद को बचाने के लिए जॉर्जकुट्टी ने 6 साल से जो तैयारी की है उसको जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी लेकिन एक बात हम यकीन से कह सकते हैं कि जॉर्जकुट्टी के हर दांव को देखकर आप चौंक जाएंगे.
उपर मैंने जितनी कहानी बताई हैं वो तो सिर्फ ट्रेलर हैं ।
मोहनलाल की दमदार एक्टिंग
अपने आप में अभिनय की पाठशाला कहलाने वाले मोहनलाल मौजूदा भारतीय सिनेमा के मंजे हुए अभिनेता हैं.
( मोहनलाल की कुछ प्रसिद्ध फ़िल्म – Janta Garage , Lucifer, Big brother, ऐसी बहुत सारी फिल्में हिंदी में उपलब्ध है ) इस फ़िल्म में कई जगह किरदार की दिमाग़ी उधेड़बुन की अभिव्यक्ति के लिए उन्होंने आंखों से बहुत बढ़िया काम लिया है. उनके चेहरे का भाव परिस्थितियों का बोध कराने में सफल रहा है. उन्होंने एक सहमे हुए आम आदमी के किरदार में जान डाल दी है. सहायक कलाकारों ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किेया है. इस फिल्म को क्लाइमैक्स तक पहुंचाने के लिए जीतू जोसेफ़ ने थोड़ा लंबा और अटपटा सा ताना-बाना बुना है, लेकिन आख़िरी हिस्सा अतार्किक लगते हुए भी फ़िल्म को एक सस्पेंस थ्रिलर वाले दिलचस्प मोड़ तक ले आता है. हालांकि, अन्य फिल्मों के सीक्वल की तरह यह स्टैंड अलोन मूवी नहीं है. पहली फिल्म पर पूरी तरह निर्भर है.
(दृश्यम 2 को देखने से पहले दृश्यम मूवी जरूर देखे )
‘दृश्यम 2’ फिल्म स्टोरी, स्क्रिप्ट, डायलॉग, एक्टिंग, डायरेक्शन और ट्रीटमेंट सहित हर मोर्चे पर खरी उतरती है. फिल्म की राइटिंग और एडिटिंग इतनी सधी हुई है कि इसे देखते हुए कब ढाई घंटे गुजर जाते हैं, इसका अहसास ही नहीं होता. यह नितांत देखने योग्य फिल्म है. शुरू से अंत तक फिल्म में रोमांच और रहस्य बरकरार रहता है. ऊपर से सिनेमेटोग्राफी इतनी शानदार हुई है कि किरदारों के जानदार अभिनय के बीच चार चांद लगा रही है. इस फिल्म को जरूर देखा जाना चाहिए.
मूवी को अमेजन प्राइम में रिलीज़ किया गया है, जहां पे आप इसे मलयालम भाषा और इंग्लिश सबटाइटल के साथ देख सकते हैं , पर हमे तो हिंदी में देखनी हैं , हम इंडियंस के पास सब जुगार होता हैं ,  तो गूगल सर्च कर लीजिए, unknown sources पे हिंदी भाषा में Unofficial dubbed उपलब्ध हैं पर Unofficial होते हुए भी official वाली फीलिंग्स आती है ।
#Nilesh

Roadside ROWDY movie review hindi

Movie :- RoadSide ROWDY .
starring Vijay Antony.
:- Love , Action, thriller

Masterpiece #Oscar-winning

कुछ मूवी अनरेटेड होती हैं, क्युकी उनके स्टार कास्ट कोई फेमस हीरो नहीं होते , पर वो मूवी Masterpiece होती हैं, जिन्हे उनकी स्टोरी के लिए ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए ।
इस मूवी के लिए मैं बस इतना कहूंगा मैं इसे 20 बार से ज्यादा देख चुका हूं , वो भी फूल मूवी , और बीच बीच से तो मैं बता भी नही सकता कितनी बार देख चुका होऊंगा, क्योंकि ये मूवी सप्ताह में 1,2 दिन Z cinema पर दे ही देता हैं ,

इस मूवी पे मैं अपना व्यू रखु तो बस इतना कहूंगा एक बार देखो, बिना किसी उम्मीद के देखो, मूवी जैसे ही कुछ मिनट क्रॉस करेगी आप का जुड़ाव मूवी के साथ हो जायेगा, आप इस मूवी के कैरेक्टर से जुड़ जाओगे , और फिर मूवी तो मूवी हैं। बस देखो ,

मुझे ऐसा लगता हैं जो इस मूवी को एक बार देख ले उसका नज़रिया बदल जायेगा,
इस मूवी में सिर्फ लव नहीं है, एक बहुत बड़ी मैसेज है, ज़िंदिगी आख़िर हैं क्या ,
किस वक्त क्या हो जाए, कब राजा कब रंक ।

Story:- इस मूवी की कहानी को ज्यादा नहीं लिखूंगा , बस इतना ही एक बहुत बड़ा बिज़नेसमैन कैसे भिखारी बनता हैं, पूरी कहानी इसी से जुड़ी हुई है,
वो भिखारी क्यू बनता है, क्या मजबूरी रही होगी,
एक इंसान के ज़िंदगी में पैसा कितना इंपोर्टेंट रखता हैं,

एक इंसान का उसके मां के लिए प्यार, एक मज़दूर का मालिक के लिए प्यार, एक साथी का अपने साथी के लिए प्यार, एक गरीब का दूसरे गरीब के लिए प्यार, छोटी छोटी चीजें मिलकर कैसे बड़े बड़े चीजों का सामना कर सकता हैं,
भगवान के प्रति प्यार, उनके प्रति समर्पण ,

एक प्यार कैसे बदलता है, कैसे वो आपको अपनाता हैं ।

इसी तरह ऐसी बहुत ही घटनाओं को एक साथ सही रूप से सही तरीके से मिलाकर एक मूवी बनाई हैं जो masterpiece हैं,

इसे Youtub से हटा दिया गया है, पता नहीं रीज़न क्या हैं ,
पर इसे आप कही से download कर देख सकते है, ।

Nilesh

For More 👇
https://nileshkumar143.wordpress.com/

96 movie review

96 …. Movie

Movie / Hakikat,.
Meri life , meri soch ko puri trh badal dene wali ..

Aisi movie jishe dekh suru se last tak Rone ka maan kre, Dil bhar jaye,aisa lage ki jee bhar ke Ro lu, par Aankho se ek bund aansu n gire. Har ek seen me itna Dard aur Reality hai ki jishe dekhne se aapko lagega hi nhi ki aap koi movie dekh rahe ho .
Isme VIJAY Sethupati ne koi acting nhi ki hai, dekhne se aisa lagta hai hai jaise sab kuchh Aankho ke samne real me ho rha ho .
Movie ke sath jaise hi aapka judao(lagao) hoga, dhire – dhire aapko lagega jaise actor ne apna dil bahar nikal kar rakh diya ho, jise aap dhadkta ( dhak – dhak ) karta dekh rhe ho, movie ka har ek seen itna realistic hai, jishe dekh….. ( Mai to bata bhi nhi pa rha…. ). Vijay Sethupati ka acting Or expression ........ Itni achhi ki tareef ke liye koi word bni nhi hai .👌 Unka bachcho ki tarah sharmana , har ek seen ke sath waisa same reaction, jaise hum log ke sath agr waisa ho to same hum bhi waise hi kre ...😍 Kahani :- RAM aur JANU ki .

unka Pyaar, Bachpan, Jawani ……..
10th class ka pyaar…
22 sal bad milna…( 22 sal usne kaise guazre usme kya – kya kiya usne )
Ram ka intezar …..
Janu ka Pyaar….
Ram ka tyaag..
Sab kuchh hai iss movie jo ek real love me hoti hai… Koi bakwas nhi ..
Or aage movie dekh kar pata kre..

Seens :- No Nudity.
No Action.
No kiss.
No thriller.
No fantasy.
Only For Love… 100% True love.
Shree krishna jaisa pyaar ..😍
Mujhe iss movie ko Rating dena ho to mai iss movie ko 10 me 10 du…
Kyoki iss movie ko Rate kiya hi nhi jaa skta ..
Kuchh Movie aise ban jati hai .. jo Movie hoti hi nhi hai .. feelings hoti hai ..

Must watch…

Nilesh .. #live #life #love #truelove #VijaySethupathi #purelove #movie #oscarwinner