
Happy Shivratri

तेरे जिस्म को देख कर ही तुमसे मोहब्बत हुई थी , कबूल करता हूं
पर तेरे सिवा आंखो को किसी पर ठहरने नहीं दिया , ये तुम भी कबूल कर लो !
जिस्म मेरा जब भी मचलता है जिस्म से मिलने को , पर सिर्फ तेरे जिस्म से , कबूल करता हूं
किसी और को तो छूने की भी हसरत नहीं रखता, ये तुम भी कबूल कर लो !
झगड़ा करता हूं , नाराज़ भी हो जाता हूं , पर तुम मना लोगी सिर्फ इसीलिए, कबूल करता हूं
किसी रोज तुम रूठती तो दिल तेरे क़दमों में रखकर माना लूंगा , ये तुम भी कबूल कर लो !
निलेश नासमझ है, थोड़ा नादान है , कबूल करता हूं
बात तेरी खुशी की हुई तो खुद को तुझसे जुदा कर जाऊंगा, ये तुम भी कबूल कर लो ।।।
Janmashtmi Ki बहुत बहुत बधाई ।
जो खुद अनंत काल है उनपे मै क्या लिख सकता हूं ।
इसलिए प्यार से बोलिए जय श्री कृष्णा ।
ससुराल से मायका
रौनक थी जिनसे जिन्दगी में वो सब खो गई
शादी करके पिया जी तो मिले पर सहेलियाँ खो गई
जिम्मेदारियां बढ़ गई,नादान से समझदार हो गई,
बचपन की यादें, सखियों संग बातें , किशोरीपन की सारी चंचलता खो गई
नया घर, नए लोग नई दुनिया मिल गई
माँ का प्यार, पिता का दुलार, भाई की शरारते खो गई
घर गृहस्थी में जिन्दगी सुबह से शाम व्यस्त हो गई
वो हर बात पे रूठना वो बेवजह की चिल्लाहट खो गई
जीन्स में रहने वाली साड़ी पहनना सीख गई
वो चंचल सी शोखी घूंघट में कहीं खो गई
सपनो का राजकुमार, रोमांटिक राते तो मिल गई
वो बाबुल का आँगन,बेफिक्री की नींद खो गई
सब्जी भाजी का भाव करना,पैसे बचाकर घर चलना सीख गई
बेवजह के ख़र्चे, बेवजह की शॉपिंग करने वाली खो गईं
एक घर से पराई हुई और एक की अपनी हो गई
“निलेश” चीज़ें और भी बहुत मिली और बहुत सी खो गई ..!
वो ज़िस्म का भुखा मोहब्बत के लिबास में मिला था,
पहचानती कैसे उसे चेहरे पर चेहरा लगा कर मिला था .!
क्या पता था दर्द उम्र भर का देगा
वो दरिंदा बड़ा मासुम बन कर मिला था
पहली मुलाकत पर ही दिल में उतार गया था
वो मुझे पूरी तय़ारी के साथ मिला था
देखते देखते वो मेरा हमराज बन गया
कि हर दफा मुझे वो यकीन बन कर मिला था
माँ बाप से छुप कर उसको मिलने लगी थी
वो मुझे मेरा इश्क जो बन कर मिला था
हल्की सी मुस्कान लेकर वो मुझे छूता रहता था
वो हवसी मेरी हवस को जगाने की कोशिश करता था
वक़्त के साथ उसके इश्क का नशा मेरे सिर चढ़ने लगा था
मेरा भी ज़िस्म उसके ज़िस्म से मिलने को तरसने लगा था
मुझे इश्क के नशे में देख उसने मेरे ज़िस्म से वस्त्र को अलग किया था
जिस काम की वो तलाश में था उसे वो काम करने का मोका मिला था
टूट पडा था वो मुझ पर, हवस में दर्द की सारी हद पार कर गया था
उस रात वो पहली बार मुझे चेहरा उतार कर अपने आसली रंग में मिला था
हवस मिटा कर अपनी उसने मुझे जमीन पर गिराया था
दिल की रानी कहता था जो उसने तवायफ कह बुलाया था
मोहब्बत उसे थी ही नहीं ज़िस्म को पाने के लिए उसने नाटक किया था
मेरे प्यार मेरी मासूमियत के साथ खेल खेला था
फिर मुझे छोड कर पता नहीं कहा चला गया
मोहब्बत की आड़ में शायद किसी ओर को तवायफ बनाने गया था
कितना वक़्त गुजर गया जख्म रूह के अब भी हरे है
सोचती हु मोहब्बत के राह में क्यों इतने धोखे है
हर मोड़ पर क्यों खडे जिस्मो के आशिक है
खुद को किसी पर सोपने से पहले
थोड़ा सोच लेना…
कही वो शिकारी जिस्मो का तो नहीं
तुम थोड़ी जाच कर लेना
अब कभी खुद को तो कभी मोहब्बत तो कभी उसको कोशती रहती हु
हे किस्मत मेरे साथ तेरा क्या गिला था,
वो आखरी वार मुझे बिस्तर पर मिला था.!
#Nilesh
1.दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है…. लेकिन दुनिया के मालिक महादेव पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता है…
# हर_हर_महादेव #ॐ_नमः_शिवाय् #जय_श्री_महाकाल
2. कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय। तीन लोक नौ खंड में,महादेव से बड़ा न कोय…🌺🌺 जय श्री महादेव🌺🌺
3. जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे, तू करना याद महादेव को तुझे दिल आैर दिमाग मे सिर्फ आैर सिर्फ महाकाल नजर आयेगे… हर हर महादेव
4. काल का भी उस पर क्या आघात हो …. जिस बंदे पर महादेव का हाथ हो..!!🕉🚩🙏
5. कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई…. मैं जब जब भी रोया, मेरे महादेव को खबर हो गई ।।
6. मेरे महादेव कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा…क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ…
7. दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं….. इसलिए महादेव के नशे मे चूर रहता हू मैं !!हर हर महादेव 🙏🙏🙏
8. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान …. मैं तो भस्मधारी हूँ … भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महादेव का पुजारी हूँ …. हर हर महादेव 🙏🙏🙏
9. मेरे महादेव तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ ….. तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ … जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल….
10. चिंता नहीं हैं#काल की…बस #कृपा बनी रहे #महाकाल की…??
Aaj phir 1 Cigarette Jala Rha Hu.
Phir 1 cigarette jalaa raha hun
Phir 1 teeli bujha raha hun
Uski nazar me ye 1 gunaah hai
Main toh uske vaade bhula raha hun
Samjhna mt isko meri aadat
Main toh bs dhuaan udaa raha hun
Ye uski yaadon ke silsile hain
Main uski yaaden jalaa raha hun
Main pee kar itna behek chuka hun
K ghum ke kisse suna raha hun
Main pee raha hun aur pilaa raha hun
Hain meri aankhen toh aaj nam
Magar main sabko hansaa raha hun
Kho kar apni zindagi main
Apne beintehaa pyar ko bhula raha hun
1 cigarette ki shama ke bahaane se
Main apne aap ko jalaa raha hun
Aaj phir 1 cigarette jalaa raha hun….
STATUTORY WARNING: SMOKING IS INJURIOUS TO HEALTH.
💔#Nilesh💔
1 year bad kal dekha tha unko sayad.
Khuda ki inayat thi.
Or To or ( pahli bar aisa hua tha ki o mere pass se Gujar gai. Or mujhe pta tak nhi chala. Phir mere ek dost ne mujhe bataya ki O yaha se abhi gai hai. )
Sayad unhone mujhe dekha hoga.. ya nhi ye confirm nhi hu.
Kyoki mai tej raftar se ja raha tha.. phir maine bike ghumaya , or back gya. Ab jo hua O suniye ,
Pta nhi kyu O bhi thore dur aage Jakar lout gai. O mujhe dekh kar lauti ya kuchh or wjh se pta nhi.
But unka Lout ke aana mujhe tirchhi Nazar se dekhna.. or mera unse nazar milana..
Meri Eid to usi wakt ho gai..
Kya Lg rhi thi. O
Jaise ki.
तुम्हारी खूबसूरती की दिन रात तारीफ करता हूँ में….
तुम्हारी तस्वीर लेकर यूँ ही हमेशा देखा करता हूँ में..
क्या करू में..इतनी खूबसूरत जो हो तुम…
जन्नत से आई कोई परी हो तुम…!!!
तुम्हारी ये नशीली आँखें…और उनमे वो गहरे काजल..
उन्हे और भी खूबसूरत बनाती है..
उनमे और भी नशा जगाती है..!!
तुम्हारी ये प्यारे होंठ…और उनमे वो गुलाबी रंग….
छूने को मन करता है..
उनसे बातें करने को दिल करता है..
तुम्हारी ये घने घने ज़ूलफे…और उनमे वो रेशम सा रंग…
उनमे खो जाने को दिल करता है….उसमे सिमट जाने को दिल करता है..!!!
इतनी खूबसूरत हो तुम….औरो से बिल्कुल अलग हो तुम….आँखों की जन्नत हो तुम…
जन्नत से आई कोई पारी हो तुम..
Bahut yaad aata hai , o garmi ki shame.
Tera o Apne Chhat pe Aake baithna Or mera kahi dur se per ke pichhe se tujhe chhup kar dekhna.
Bahut Yaad aata hai .
Ab to bahut Din ho gye , tere ghar ke trf gye huye -2
Or kya Batau Sanam Ab to khuda bhi chahta hai ki mai tujhe n dekhu…..
Kyonki
Mujhe chhod mere , mere sab Dost ko dikhti ho tum.
Jab se Suna hai , maine tum Yaha Aai hui ho,tab se Sachi……..
(idhar thora Busy to rhta hu ) par phir bhi Har Sham tere ghar ke aage wale Chowk pe tera intezar karta hu. { sayad hi kahi Dikh jao )
Khair Chhodo.
Ab to Shayad tum mujhe bhul hi gai hogi.
Par Mai aaj bhi tujhe bahut yaad karta hu..
Miss You… Jaan 😍😘😫
Ye sab Chhodiye Aap suniye ek Shayri.
लोग जिसे शायरी या मजाक समझ रहे हैं…??
मेरे हर लफ़्ज में…..मेरी इक कहानी है…!!
तेरी पाकीज़ा निगाहों में, फुतूर आ जाएगा.
आइना मत देख, तुझ में भी ग़ुरूर आ जाएगा…!!!!