
Tag: fb
एक दूसरे के लिए जीना ।
मैंने नहीं देखा है कभी पापा को
माँ के लिए गिफ्ट खरीदते देते हुए
और न ही
गुलाब के फूल को
माँ के बालों में सहेजते हुए
लेकिन मैंने देखा है पापा को
किचन में रोटियाँ बनाते हुए
और माँ की परवाह करते हुए
और मैंने जाना है
प्रेम की पूर्णता जताने से नहीं
बल्कि एक-दूसरे के लिए जीने से होती है .!

एक ख्वाइश ।.

Pyar dubara nhi hua
Fir na hm kisi k hue aur na koi humara hua,
Humko filmon ki tarah pyar na dubara hua..!!

और वो कहती है।
वो सुनती है कि नहीं ये अलग बात है
हम हॉर्न बजा कर गुजरते हैं
उस के घर के सामने से ।
और फिर कहती है तुम तो मुझे देखते ही नहीं।
#Dedicated

Khona nhi chahti
Ajeeb baatein karti hai woh .
Pyar nahi karti par khona bhi nhi chahti.
