
international Tea Day

मैंने नहीं देखा है कभी पापा को
माँ के लिए गिफ्ट खरीदते देते हुए
और न ही
गुलाब के फूल को
माँ के बालों में सहेजते हुए
लेकिन मैंने देखा है पापा को
किचन में रोटियाँ बनाते हुए
और माँ की परवाह करते हुए
और मैंने जाना है
प्रेम की पूर्णता जताने से नहीं
बल्कि एक-दूसरे के लिए जीने से होती है .!
Ajeeb baatein karti hai woh .
Pyar nahi karti par khona bhi nhi chahti.
बहुत तारीफ़ करता था मैं उसके वेस्टर्न कपड़ों की ,
लफ्ज़ कम पड़ गए
जब उसने साड़ी पहनी . …
हाल कैसा हैं ।
आओ बैठो पास तो बताऊं , हाल कैसा है ..
दूर से पूछोगे तो अच्छा ही कहूंगा ..
ख़ैर छोड़ो ..
पास आने में तकलीफ़ हैं ..
तो कभी टाइम निकाल वक्त पे रिप्लाई करो तो बताऊं हाल कैसा है ।
यू तो कइयो ने दिल दुखाया है मेरा ,
पर कभी फुरसत में वक्त मिले तो पूछना तब बताऊं हाल कैसा है ।
दूर से पूछोगे तो अच्छा ही कहूंगा ।
मैं मैसेज करू घंटो रिप्लाई न आये
जब रिप्लाई आए तो , क्या बताऊँ हाल कैसा है ।
कभी पास बैठो तो बताऊं हाल कैसा है ।
जब पूछो बोलती हो इंस्टाग्राम ओपन नही की थीं ,
तो यू फेसबुक पे किसी और की फ़ोटो लाइक न करो तो बताऊं हाल कैसा है।
यूं तो कइयो बहाने है मेरे पास भी ,
कभी सिर्फ़ मेरे लिए ही इंस्टाग्राम ओपन करो तो बताऊं हाल कैसा है ।😊