
Tag: bf
मेरे प्यार की हद
वो भी क्या दिन थे।
जिसे गुज़रे हुए 5 साल होने को है , अब हसी आती है , ये सोच कर कि क्या – क्या किया है मैंने ।😜😅

Pyar dubara nhi hua
Fir na hm kisi k hue aur na koi humara hua,
Humko filmon ki tarah pyar na dubara hua..!!

हाल कैसा हैं ।
हाल कैसा हैं ।
आओ बैठो पास तो बताऊं , हाल कैसा है ..
दूर से पूछोगे तो अच्छा ही कहूंगा ..
ख़ैर छोड़ो ..
पास आने में तकलीफ़ हैं ..
तो कभी टाइम निकाल वक्त पे रिप्लाई करो तो बताऊं हाल कैसा है ।
यू तो कइयो ने दिल दुखाया है मेरा ,
पर कभी फुरसत में वक्त मिले तो पूछना तब बताऊं हाल कैसा है ।
दूर से पूछोगे तो अच्छा ही कहूंगा ।
मैं मैसेज करू घंटो रिप्लाई न आये
जब रिप्लाई आए तो , क्या बताऊँ हाल कैसा है ।
कभी पास बैठो तो बताऊं हाल कैसा है ।
जब पूछो बोलती हो इंस्टाग्राम ओपन नही की थीं ,
तो यू फेसबुक पे किसी और की फ़ोटो लाइक न करो तो बताऊं हाल कैसा है।
यूं तो कइयो बहाने है मेरे पास भी ,
कभी सिर्फ़ मेरे लिए ही इंस्टाग्राम ओपन करो तो बताऊं हाल कैसा है ।😊
Shayri
दर्द दिया अब मरहम तो कर
धोखा दिया अब थोड़ा शर्म तो कर ।😀
बेवफा कौन थी
तूने कितनी मिलने की कोशिश की ये तू जानती हैं ,
मेरी मोहब्बत कितनी सच्ची थी ये मैं जानता हूं ,
और रही बात ,
बेवफा कौन था, ये बात तो तेरी सहेलियां भी जानती है ।
उसने मुझे फालतू ही समझ लिया
उसने मुझे फालतू ही समझ लिया..
वक्त दिया था उसे,
दोस्त समझता था उसे ।
और तो और जता भी दिया ।😊
#Busy_Rahte_Hai_Thora_Sa
selfie
कुछ लोग आपकी कदर इसलिए भी नही करते ,
क्योकि आप उन्हें इस बात का अहसास दिला
चुके होते हो ,
आप उनके बिना रह नही सकते ।😊😊
Shayri
माना हर एक शख्श बहुत
प्यारा लगा मुझे ,
पर जायज़ नही हर एक से
मैं प्यार करने लगूँ ।
#Nilesh
प्यार सब से नही होता
प्यार सब से नही होता, पसंद तो बहुत कोई आता है ।
बाते तो बहुतो से होती है, फ्लीइंग्स वो नही आती ।
तुम्हे अपने दिल मे नीचा दिखाने के लिए ,
मिलने की इच्छा बहुतो से होती है ।
कोई बार कोशिश भी की है,
पर उनमें भी मैं तुम्हे ही ढूंढता हु ,
और जब नही मिलती हो ,
तो फिर मिलना क्या मिलाना क्या,
सब वैसे ही रह जाता है ।
फिर शर्म सी आती है ,
पर हु तो मैं इन्शान ही न ,
फिर वो गुस्सा आता है,
तुम भी तो अब नही हो ।
फिर
सब ठीक हो जाता है
NILESH