शिव 🙏 On November 8, 2021 By Darde SayriIn महादेव2 Comments शिव आदि हैं और अनंत भी वो मेरे मंदिर हैं और मन भी,रूद्र काल हैं और काल का अंत भी वो मेरे प्रिय हैं और सर्वोत्तम भी,गौरी का अर्धांग हैं शंकर और सृष्टि का कल्याण भी मेरे अस्तित्व के निर्माता हैं और शरीर के प्राण भी।✍️…Nilesh.
शिवभक्त’ हमेशा कहलाऊँ ! On July 25, 2021 By Darde SayriIn महादेव4 Comments श्वास की अवधि पूरी करकेउसी गंगा तट पर खो जाऊँजिसका तुम आलेप करोवही चिताभस्म मैं हो जाऊँकण-कण में जहाँ शंकर हैवही घाट बनारस हो जाऊँवर दो तुम ! मैं गंगा-काशीमैं मोक्ष प्रदायक कहलाऊँपँचतीरथी या हो राजप्रयागमैं अंतकाल में तुमको पाऊँशिव शिव का उच्चारण होऔर ‘शिवमयी’ मैं हो जाऊँबिल्व धतूरों की माला संगमैं अस्सी घाट की भोर बनूँ शंख,मृदंग, घन्टाध्वनी हो मैंमहाआरती का शोर बनूँयदि तेज भरो तुम मुझमेंवही महातपा मैं हो जाऊँनमः शिवाय का हो गुंजनहिम शिखरों को दहकाऊंजो कंठ में तेरे शरण मिलेवही ‘वासुकि नाग’ बनूँ मैंतेरा एक आदेश मिले जोप्रलय का अट्टाहास बनूँ मैंजटाजूट में शरण मिले तोसुरसरिता की धार बनूँ मैंतुमसे उद्गम तुममें संगमहर प्रवाह को पार करूँ मैंहो प्रमथगण या प्रेत पिशाचकैलास शिखर पर रह जाऊँशिव दर्शन हो शिव वंदन हो‘शिवभक्त’ हमेशा कहलाऊँ !‘शिवभक्त’ हमेशा कहलाऊँ !✍️. जया पांडे ।