Vincenzo, Tv Show Hindi Review

अच्छी चीजें वक्त देने के बाद ही समझ आती हैं ।
One Word Review :- Superb 
शुरुवात तो धमाकेदार होती हैं, फिर कुछ वक्त लेती हैं कहानी खुद को शानदार बुनने मे ।
2 एपिसोड तक कैरेक्टर खुद को बनाते हैं, फिर वो धीरे धीरे आपको ख़ुद से जोड़ लेते हैं ।
उसके बाद शुरू होती हैं, रियल Vincenzo ,
Mind blowing , TV show .
Story , Cast , background music = Awesome 
खास कर Vincenzo का कैरेक्टर बहुत ही लज्वाब डेवलप किया गया है । जो आपको इस सीरीज को देखने को मजबूर करती रहेगी ।
सीरीज की जॉनरेस की बात करे तो – Action, Mafia की Love Story , Thriller, और भी बहुत कुछ ।
और इसे देखने के लिए NETFLIX पे सर्च कीजिए  Vincenzo , और आप गूगल भी कर सकते हैं 
Nilesh

महादेव शायरी ( Mahadev Shayri )

1.“ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता है ।

2.कोई #दिवाना बन जाए तो कोई #फ़कीर बन जाए #महाकाल को जो #देखे वो खुद #तस्वीर बन जाए ।

3. पकड़ लो हाथ मेरा प्रभु ,..जगत में भीड़ भारी है… कही मैं खो ना जाऊं,..जिम्मेदारी ये तुम्हारी है…।

4. नाचाहमुझकोदौलत की, ना #शौक मुझको #जन्नत का, #मतलबी सा #बन्दा हूँ , #महाकाल 👤 #तेरेचरणों की #धूल पे #मरता हूँ ।।

5. मै योग निद्रां मे शम्भु हु….. निद्रां के बहार शंकर….. और जाग गया तो रुद्र हु..! जय श्री महाकाल ।

6. हे #भोलेनाथ जो जग को ना भाया, उसे तूने अपनाया, किस चीज़ का लालच देगा हमको ये ज़माना, जब #शिव ही मेरा मोह है और #शिव ही मेरी माया ।

7. चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है । शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है ।

8. हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है, कहने वाले कुछ भी कहे हम तो #महाकाल के दिवाने है..!

9. भोले की शक्ति, भोले की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले, महाकाल की कृपा से आप को ज़िंदगी के हर कदम पर सफलता मिले ।

10. जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं , जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं….जय भोलेनाथ… ।

11 . लोग कहते है कि मैं बावली हूँ, पर वह क्या जाने मैं तो मेरे महाकाल की लाड़ली हुँ । #जयमहाकाल #जयभोलेनाथ

12. तिलक करो तुम #शिव नाम का तो #महाकाल नाम की ठंडक पाओगे #पुष्प बनो जो तुम #शिव चरणों का तो बड़े सौभाग्यशाली कहलाओगे ।

13. नजर पड़ी #महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला, बड़े ही #भाग्यशाली #शिवप्रेमी है हम जो #महाकाल का #प्यारमिला..!

14. “हम रोते रहे उसके लिए जो कभी हमें मिला नहीं मगर जितना दिया महादेव ने मुझे उतना तो मैंने भी कभी सोचा नहीं।। ।। हर हर महादेव।।”

15. करनी है #महाकाल से गुजारिश आपकी भक्ति के बिना कोई बन्दगी ना मिले हर जन्म मे मिले आप जैसा गुरू या फिर ये जिन्दगी ना मिले…!!! 🏴 जय जय महाकाल ।

16. उसने ही जगत बनाया है, कण कण में वोही समाया है । दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सर पे जब शिव का साया है.. 🌹🌹🙌🙏हर हर महादेव🙏🙌🌹🌹

17. है जब तक होश जिन्दगी में जश्न होने चाहिये, खुशिया भी बन जाती है #गंगाजल, बस मन #महादेव जैसा होना चाहिये….

18. जिसे मोह नही #मायाजाल का वो भक्त है #महाकाल का

19 . कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई…. मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई ।।

20 . तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ, तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ, तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये, क्योंकि मेरे #भोले मैं तेरा लाल हूँ ।

चाहत

मैं तुम्हारी जुल्फों को धीरे धीरे से तुम्हारे कान के ऊपर से हटाना चाहता हूं।
और चाहता हूं एक दम से तुम्हें अपने गले लगा कर तुम्हारी सारी परेशानियां खुद में समेट लूं,बस चाहता हूं तुम मेरी छाती पर सिर रख कर सोओ, और मैं तुम्हारे बालों को सहलाता रहूं, माँ सहलाती है जैसे,एक छोटे बच्चे के…..

Nilesh

तुम्हारे होंठ ।

अमावस्या की रात घना अंधेरा देखा है अगर नहीं देखा है तो उसकी काजल से सँवारी हुई आँखे को जो मुझे देखना चाहिए, हाँ उतनी ही काली और उतनी ही खूबसूरत..शायद उसके बालों से रातरानी के फूलों सी खुशबू आती होगी…उसके होंठो का रंग, और केशर के रंग में कुछ ख़ास अंतर नहीं है, शायद केशर के रंग से पहले ईश्वर ने उसके होंठ बनाये होंगे…