एक बात जो बहुत जरूरी है,
मेरी मोहब्बत है जो,
उसे तू बहुत पसंद है,
तू जब बरस्ता है उससे वो बरसात की बूंदे बहुत पसंद है,
तो तू कुछ ऐसा कर की मेरे शहर से जा,
और उसके शहर जाके बरस,
और जाते जाते कुछ बातें मेरी लेजा,
उसे बताने के लिए।
हां तो जब बारिश की बूंदे गिरे उसपर तो उससे महसूस होना चाये, की ये बारिश भेजी है मैंने, सिर्फ उसकी खुशी के लिए।
और जब वो बारिश होने पर चाय पिएं,
तो उस चाय मैं एक बूंद तू भी गिर जाना, और उस चाय की मीठा बढ़ा देना, सुन और कहना उससे जितनी मीठी ये चाय है ना,
उतनी ही मीठी तुम्हारे आशिक की मोहब्बत होगी,
तू कहना उससे की वो दूर है, पर तुम उसे पास ही पाओगी, और कहना उसे बारिश हो या उसकी मोहब्बत, तुम बस दोनो मैं भीगना ही चाहोगी ।
सुन बारिश तू उससे जादा मत भीगने देना,
कहीं उससे सर्दी ना हो जाए, और सुन जब वो बहार हो तो थोड़ा थमके, और जब घर हो तो जमके बरसना।
अच्छा सुन एक बात और उससे बताना, की जैसी बारिश में मिट्टी की खुशबू अच्छी लगती है ना, बस कुछ उसी तरह मुझे वो भी अच्छी लगती है।
और कहना उससे की जितना उससे बारिश पसंद है, उतना वो मुझे भी पसंद करले,
और बारिश अगर प्यार है उसके लिए, तो मुझे भी तो प्यार है उससे,
थोड़ा सा वो मुझसे भी करले।
तो बारिश तू जा और उसके शहर मे बरस, और उससे सब बताना, वो पूछे किसने भेजा है तुझे, तो नाम उसे मेरा बताना
“मेरे इश्क की बारिश मैं भींगजाओ”
#Nilesh