CSK जीत गई, इसकी मुझे कोई खुशी नहीं । धोनी ने भी कुछ खास नहीं किया । इससे भी मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ रहा ।
पर मैं फिर भी ये कहूँगा हार जीत से अलग धोनी को बस खेलते हुए देखना ही एक अलग तरह का सुकून है।
ये आदमी हार जीत से काफी आगे निकल चुका है ।
आप बस इसे देखिए ! जितने दिन ये मौजूद है, बस उन दिनों को जी लीजिये ।
#Nilesh
पिछले IPL की pic