आज सालो बाद,
मां ने सर पे हाथ रख बेड से उठाते ही कहां परेशान हो, नींद क्यू नहीं आतीं, कोई टेंशन हैं ।
सालो बाद फिर वही मंज़र लौट रहा है, फ़िर अपनी वजह से मै अपनी मां को परेशान कर रहा हूं ।😊
जितनी रातें तुम जाग कर बिताते हो,
वो सब की सब, तुम्हारे आंखों के नीचे इकठ्ठा हो जाती हैं ।
