किसी के सहारे खुश होना सिर्फ तस्सलिया है,
और तस्सलिया कुछ दिनों के लिए होती है,
तो खुद से खुश रहना सिखो,
पर कभी उसे मत भूल जाओ जो तुम्हारे काम आया हो, तुम्हारे दर्द में, तकलीफ में, जब तुम अकेले थे, कोई न था,
तब उसने तुम्हारा साथ दिया, चाहे वो कोई इंसान हो, कोई वस्तु हो, या कुछ भी ।
मै इसे नहीं भूल सकता, इसे छोड़ना परा क्योंकि देश यही चाहता हैं, पर इसके लिए दिल में एक special फिलिंग्स है, जो कोई पूरा नहीं कर सकता,
जब मै अकेला था , उदास था , घंटो इसने साथ दिया है मेरा, सब कुछ सुना है, मेरे दर्द को कम किया , मुझे खुश किया , मेरा मन बहलाया, कई दोस्तो से मिलवाया, बहुत कुछ सिखाया,
कुछ लोग सोच रहे होंगे सिखाया क्या हैं ,
इसने दिखाया, मेरे जाने के बाद कैसे मेरे खुद अपने मुझे लूट लेते है,
कैसे ज़िन्दगी हमेशा एक जैसी नहीं होती, कभी अच्छी कभी बुरी , पल – पल बदलने वाली, तुम हौसला रखो और आगे बढ़ो , एक न एक दिन तुम्हारी जीत जरूर होगी ।
I love you मेरे दोस्त ।
तुम मेरे लिए सिर्फ Game नहीं हो,
तुमने मुझे चाहा हैं ।
