13 Reason Why Season-1 .
इस टीवी सीरीज की खास बात ये थी कि इसे रिलीज होने के साथ साथ ही पूरे अमेरिका में 13 Reason Why नाम की वेबसाइट बनाई गई और लोगो को इस सीरीज के लास्ट में बताया गया कि अगर आपको कभी ऐसा लगे कि आप आत्महत्या करना चाहते है, या आत्महत्या से जुड़ी कोई भी बात करना चाहते हो तो आप www.13ReasonWhy.com पे जा सकते हैं ।
13 Reason, 13 लोग और एक लड़की के आत्महत्या की वजह
यह सीरीज 17 साल के स्कूल स्टूडेंट क्ले जेन्सेन और उसकी दोस्त हेनाह बेकर (जो मर चुकी है) के इर्ध-गिर्द चलती है। हेनाह जो अपने हाई स्कूल के कि भद्दी बातों, उस पर हो रहे धोसियों(Bully) से यौन उत्पीडन जैसी परिस्थितियों से परेशान हो कर अपनी जान ले लेती है। उसकी जान लेने का एक बड़ा कारण ये भी रहता है कि कोई उसकी इस बारे में मदद नहीं करता ना स्कूल ना उसका परिवार । कई हफ्तों में हन्नाह ने 13 कैसेट टेप रिकॉर्ड किए हैं जिसमें उसने बताया है कि उसने अपनी जान लेना क्यों चुना। बाकी कहानी आप देख कर समझ सकते है।
हमे ये क्यू देखना चाहिए :-
खास कर लड़को को देखना चाहिए, मै किसी लड़के पे कोई आरोप नहीं लगा रहा, बस एक रिक्वेस्ट कर रहा हूं, हमे जरूर देखना चाहिए ,
हमारे लिए जो बाते कभी छोटी होती है शायद किसी के लिए जान लेवा हो, हमारी उन छोटी बातों से वो इतना परेशान हुआ हो की उसने अपनी जान लेले।
ये कहानी कुछ इसी तरह की है ,
Cast :- Dylan Minnette, Katherine Langford .
कहानी 13 Reason Why नामक नॉवेल पे आधारित
जिसके लेखक Jay Asher है।

