You …. ( तुम ) Age Rating = 18+
Season 1 Cast – Penn Badgley (Joe Goldberg)
Elizabeth Lail ( Guinevere Beck)
Genres – Romance Thriller .
YOU नामक नॉवेल पे आधारित Webseries ।
बेस्ट रोमांस थ्रिल सीरीज , स्टोरी – साइको किलिंग पर आधारित
इस सीरीज को खास उनके पात्र उनकी एक्टिंग और स्टोरी बनाती है खासकर #जो_गोल्डवर्ग एक्टिंग ।
Series story :- जो गोल्डबर्ग, एक बुक सेलर हैं , उसे प्यार हो जाता हैं , गाइनेवर बेक से जो एक शुरुआती दौड़ की बुक राइटर है जिसने अभी बुक लिखना शुरू ही किया है।
इस सीरीज की कहानी इन्हीं दो करैक्टर के आसपास घूमती है, इस कहानी में एक और पात्र हैं जो इस सीरीज को और भी दिलचस्प बनाता है वह कैरेक्टर #जो_गोल्डवर्ग के दिमाग में घूमते रहती हैं , वह उसकी यादे होती हैं , उन यादों और वर्तमान में चलने वाली स्टोरी बखूबी रंग से इस सीरीज में दिखाया गया है ।
इस सीरीज में Joe Goldberg और back के प्यार और उनके रोमांस को बहुत अच्छे से दिखाया गया है ।
इस सीरीज में कुछ ऐसे सींस दिखाए गए हैं जो न्यूडिटी तो नहीं दर्शाते पर इन्हें 18 प्लस वाले उम्र के लोग ही देखें तो ज्यादा अच्छा रहेगा .
और कहानी के बारे में तो कुछ बताया ही नहीं अभी क्योंकि कहानी बता कर मैं आपका थ्रिल खत्म नहीं करना चाहता ।
इस सीरीज में आपको हर पल एक नया थ्रिल देखने को मिलेगा।
Season 2 :-
Cast :- Penn Badgley (Joe Goldberg)
Victoria Pedretti and Ambyr Childers .
कहानी सीजन १ को ही कंटिन्यू करती है बस इस सीजन में आपको Joe Goldberg की बचपन कि कुछ यांदे को वैसे ही दिखाया गया है जैसे आपको सीजन १ में उसकी पुरानी याद को दिखाया गया है, और ये सीरीज आपको सीजन १ की अपेछा और भी ज्यादा हॉटनेस और ।
समझ तो गए हिं होंगे आप लोग ।
इस सीरीज को क्यू देखे :-
एक इंसान जो आपसे बहुत प्यार करता है, आपकी बहुत केयर करता है ।
आपके लिए जान दे सकता है और ले भी सकता है ।
आपकी हर जरूरत का ख्याल रखता हो ,
तो क्या वो आपकी प्राइवेसी को ख़तम कर रहा है ?
क्या उसका प्यार आपको बोर करने लगता है, इसके लिए देखे ?
क्या उसका आपका ज्यादा ख्याल रखना आपको सहज महसूस नहीं करा सकता , इसके लिए देखे।
प्यार में धोखा देने वाले को मार देना, क्या सही है इसके लिए देखे?
क्या प्यार में जान लेना सही है ।
क्या आपका प्यार सही है, क्या आप सही हो ।
इस सीरीज में जो मडर होते है क्या वो सही है ,
क्या Joe Goldberg साइको किलर है, क्या BeCk सही है, क्या Victoria सही है, ।
प्यार , मोहब्बत या सिर्फ जिस्म की चाहत , क्या है ये YOU
इसके लिए देखे ।
Q :-क्या सच में उसे प्यार था ?

Haa hona chahiye pehle mai dekh lu😆😆
LikeLiked by 1 person
Pingback: You season 3 .. 😍 – nileshkumar143