TajMahal_1989 . IMDb Rating :- 7.5
Actor :- Neeraj Kabi , Anshul Chauhan ………
बहुत दिनों बाद कुछ पसंद आया नेटफ्लिक्स पर, एक वेब सीरीज है #ताजमहल_1989 जो आगरा की नहीं लखनऊ की कहानी कहती है, कहानी जहां से शुरू होती है खत्म भी वही होती है।
प्रेम की परिभाषा हालातों पर निर्भर है जिसको जैसा प्रेम मिलता है उसके लिए प्रेम की वैसी परिभाषा हो जाती है कम से कम यह समझने के लिए यह बेहतरीन सीरीज है,
सबसे खूबसूरत बात यह है कि इसमें बहुत मंजे हुए कलाकार हैं कहानी का स्क्रीनप्ले बहुत शानदार है किसी किसी जगह डायलॉग बहुत ही शानदार हैं l
यह वेब सीरीज कोई टीनएज ड्रामा नहीं है इसे देखने पर ऐसा लगता है हम अपनी लाइफ जी रहे हैं , हमें उस वक्त के प्यार के बारे में बताता है जिस वक्त मोबाइल इंटरनेट नहीं हुआ करते थे लोग चिट्टियां लिखा करते थे , इन सब बातों को बखूबी इस सीरीज में दिखाया गया हैं ।
कैसे एक फैमिली में पति पत्नी में नोकझोंक होता है उम्र के साथ कैसे प्यार के मायने बदलते हैं , और भी बहुत कुछ है जो आपको इस सीरीज को देख कर पता करना होगा 😁
वेब सीरीज की कुछ किरदार के बारे में 👇
सबके अपने ताजमहल है एक टेलर जीवन भर पैसे बचा कर अपनी पत्नी के लिए एक घर खरीदता है जिसे वह ताजमहल नाम देता है उसके लिए वही ताजमहल है , और एक तलाक की चौखट पर खरा उम्र दराज इंसान अचानक से टिकट बुक करता है ताजमहल देखने निकल जाता है, वह क्यों ऐसा करता है, उसके लिए देखें?
एक यूनिवर्सिटी के लड़के पर जब पॉलिटिक्स का रंग चढ़ता है तो किस हद तक बर्बाद करता है इसके लिए देखें।
एक 15 साल की नाबालिक लड़की प्यार में फस कर कैसे कालाबाजारी के शिकार होने होने से बचती है इसके लिए देखें।
प्यार के सबके अपने स्वाद है अपने जायके हैं जिसको जैसा फब जाए , कुल मिलाकर कहानी बहुत प्यारी है ।
इसी कहानी के बहुत प्यारे डायलॉग में से एक डायलॉग है कि :-
ताज महल के सामने बैठकर यह मत सोचो की जेब में पैसे कितने हैं बस यह सोचो मैं शाहजहां हूं तूम मुमताज हो और यह ताजमहल मैंने तुम्हारे लिए बनवाया है ।
