Aman Chaurasia :- इससे मैंने सीखा है कुछ भी हो जाए इतना भी बुरा हो कितना भी अच्छा हो पर सबसे जरूरी माता पिता ही है ,
मेरी उसके करीब रहकर भी फील किया,
मैंने उससे कभी यह बताया नहीं शायद जब वह इसे पढ़े उसे हंसी आया पर मैंने उससे ये सीखा है ।
मैंने इससे तो बहुत कुछ सीखा है लिखना शुरू करू तो स्टोरी बहुत लंबी हो जाएगी ।
जो भी हो मेरे जिंदगी में इसका एक बहुत बड़ा और अहम योगदान है।
Aniket Aryan :- यह भैया है मेरे ,
होता है ना कभी कभी कोई ऐसा इंसान आपको मिल जाए , जो कभी आपको ना न बोले ,
परिस्थिति कैसी भी हो आपके साथ हमेशा खड़ा रहे ,
सभी तरह से आपकी मदद करें , चाहे वह पैसा हो या खुद से कुछ मदद करना हो , आपको बस एक बार कहने की जरूरत होती है और वह आपकी मदद करने को तैयार रहता हैं ।
यह तो बस छोटी सी तारीफ थी उनकी ,
जो भी हो मेरे लाइफ में उनका एक बहुत बड़ा और अहम योगदान है ।
#Vinay :- इसके बारे में क्या कहूं , ये वो है मेरे लिए जैसे tom & Jerry ।
मेरा जिस दिन इस से झगड़ा ना हो ऐसा लगता है जैसे दिन पूरा ही न हुआ हो कुछ खाली खाली सा है जैसे कुछ बाकी रह गया हो अधूरा सा हो ,
बात सिर्फ झगड़े की नहीं है मैं इसे बिना देखे रह नहीं पाता और जब देखूं तो झगड़े होते हैं,
झगड़े का कारण ………….. ये तो मै खुद समझ नहीं पाता ।
साधारण शब्द में बोली तो इसका किसी से बोलना किसी और के साथ रहना , या और कुछ भी हो मुझे अंदर से सही फील नहीं कराता ।
बस चाहता ही , ये सिर्फ मेरा ही रहे ।
( ऐसा वैसा कुछ न समझें )
मै इसे किसी के साथ बाट नहीं सकता
जो भी हो मेरे लाइफ में इसका एक बहुत बड़ा और अहम योगदान है ।
#नाम:- रहने देते हैं :- यह मेरी दोस्त है बहुत प्यारी है , मै इससे अपने दिल की सारी बात बताता हूं , और सबसे बड़ी बात सुनती है समझती है और मुझे अपने टाइम देती है ,
इस भागदौड़ भरी दुनिया में कोई जब कोई किसी का नहीं है यह मुझे अपने बेस्ट फ्रेंड बोलती है।
मै इसे बहुत चाहता हूं , कभी खो नहीं सकता ।
और क्या लिखूं इसके बारे में एक बहुत सुंदर प्यारी लड़की है , और हां गुस्सा नाक पर रहता हैं।
जो भी हो मैं इससे बिना बात किए रह नहीं सकता, मैं इसे कभी खो नहीं सकता ।
मेरे लाइफ में इसका एक बहुत बड़ा और अहम योगदान है ।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
जिन चार इंसान के बारे में आपने पढ़ा ,
वह सब मेरे साथ बचपन से है ।
इसलिए मै भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं , कि उन्होंने मुझे ऐसे दोस्त दिए।
यह चारों हमेशा से मेरे साथ ही थे पर मै ही जान नहीं पाया ।
इन चारों की वजह से मेरी लाइफ पूरी तरह कंप्लीट है ।

वाह भाई! दिल रख दिया तुने👍ऐसा ही तुम्हें हमेशा प्यार मिलता रहे।
LikeLiked by 1 person
😍, Thank You
LikeLike