ये जो छुप कर वार करते हो तुम
ये तुम्हारी कायरता का प्रतीत हैं,
कैसे बताओगे बच्चो को अपने
की कायरता हमारा अतीत हैं।
हर माफ़ी के बाद भी
तुम अपनी औकात दिखाते हो
हम चुप रहें ये तुम्हे मंज़ूर कहा
Surgical Stike. जैसे तुम खुद हालात बनाते हो ।
मेरे मिट्टी के 44, जवान आज फिर मिट्टी के नाम हो गए
तेरी इन करतूतों से गुस्से में सारी अवाम हो गई ।
अब कौन बख़्शे तुझे
किस से तुम उम्मीद करोगे
मां, बेटी, बाप, भाई
हर किसी से विच्छेद सहोगे।
बेटा हो गया शहीद जिसका
वो मां भी कहा सोई है ,
प्यार के दिन ही खो दिया पति अपना
वो पत्नी रात भर रोई है ।
बेटे के चिता के पास
खड़ा बाप कितना बिलखता हैं ,
बहन को कौन संभाले उसकी
वो शहीद सबको आज फरिश्ता है ।
बहुत चुप रह लिए
अब हम आवाज उठाएंगे
तिरंगे की ताकत क्या है
उनको भी दिखाएंगे ।
Jai hind jai bharat
जय हिंद ॐ शांति
LikeLike