दो स्तन एक वेजाइना और पेनिस शायद इन्ही के होने से रेप होता है।
नहीं स्तन रेप का कारण नहीं ही सकते. जिन छोटी छोटी बच्चियों के स्तन नहीं होते उनका भी रेप ही जाता है.
फिर तो इस वेजाइना के कारण ही रेप होते है. नहीं! child abuse के कितने केस हैं जहा लड़को(baby boy) के रेप होते है। वहा कोई वेजाइना नहीं होती.
यानि रेप पेनिस के कारण होते है.
लेकिन कई हॉस्टलस् और जेल के कितने किस्से सुने है जहा लड़को के रेप होते है। यानि जिनके पास पेनिस है उनका भी रेप होता है। और अगर रेप सिर्फ पेनिस के कारण होते तो गैंग रेप/ रेप के बाद लड़की के शरीर में सरिये कंकर कांच(दिल्ली/रोहतक की घटना,और ऐसी हज़ारो न रिपोर्ट होने वाली घटनाएं) क्यों डालते.
यानि रेप पेनिस वेजाइना (शरीर की संरचना) के कारण नहीं होते।
रेप उस मानसिकता के कारण होता है जो लड़की की शर्ट के दो बटनों के बीच के गैप से स्तन झाँकने की कोशिस करते है. जो सूट के कोने से दिख रही ब्रा की स्ट्रिप को घूरते रहते है. और औरत की स्तन का इमैजिनेशन करते है. जो स्कर्ट पहनी लड़की की टाँगे घूरते रहते है। कब थोड़ी सी स्कर्ट खिसके कब पेंटी का कलर देख सके। पेंटी न तो कुछ तो दिखे।
जो पार्क में बैठे कपल्स को देखकर सोचते है काश ये लड़की मुझे मिल जाये तो पता नहीं मैं ये करदु मैं वो करदु…
वो मानसिकता जब एक दोस्त दूसरे से कहता है – क्या तू अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ रात में रुका और तूने कुछ नहीं किया, नामर्द है क्या.?!
रेप सिर्फ गन्दी मानसिकता के कारण होता है.जहाँ औरत सिर्फ इस्तेमाल का सामान है. इंसान कतई नहीं……
कुछ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है, बुरा लगा हो तो माफ़ कीजिएगा !
बहुत कम लोग होते हैं जो इस विषय पर खुल के बोलते हैं। आपने सीधी शब्दों में यह बताया कि खराब मानसिकता वाले लोग ही बालात्कारी है। शानदार तमाचा👍
LikeLike
Super post brother
LikeLike
Nileshji we have made a WhatsApp group of fellow WordPress bloggers to keep in touch and to share our blogs… would request you to join it…
LikeLike
I also want to join this group .Mine no. Is 9660371695. Pls add me
LikeLike
रेप सिर्फ गन्दी मानसिकता के कारण होता है.जहाँ औरत सिर्फ इस्तेमाल का सामान है. इंसान कतई नहीं……
आपने हिम्मत के साथ बहुत ही खूबसूरती से वो सब कह गए जो लिखना आसान नहीं।
LikeLike
Thank you
LikeLike