रेप – एक गन्दी सोच

दो स्तन एक वेजाइना और पेनिस शायद इन्ही के होने से रेप होता है।

नहीं स्तन रेप का कारण नहीं ही सकते. जिन छोटी छोटी बच्चियों के स्तन नहीं होते उनका भी रेप ही जाता है.

फिर तो इस वेजाइना के कारण ही रेप होते है. नहीं! child abuse के कितने केस हैं जहा लड़को(baby boy) के रेप होते है। वहा कोई वेजाइना नहीं होती.

यानि रेप पेनिस के कारण होते है.
लेकिन कई हॉस्टलस् और जेल के कितने किस्से सुने है जहा लड़को के रेप होते है। यानि जिनके पास पेनिस है उनका भी रेप होता है। और अगर रेप सिर्फ पेनिस के कारण होते तो गैंग रेप/ रेप के बाद लड़की के शरीर में सरिये कंकर कांच(दिल्ली/रोहतक की घटना,और ऐसी हज़ारो न रिपोर्ट होने वाली घटनाएं) क्यों डालते.

यानि रेप पेनिस वेजाइना (शरीर की संरचना) के कारण नहीं होते।

रेप उस मानसिकता के कारण होता है जो लड़की की शर्ट के दो बटनों के बीच के गैप से स्तन झाँकने की कोशिस करते है. जो सूट के कोने से दिख रही ब्रा की स्ट्रिप को घूरते रहते है. और औरत की स्तन का इमैजिनेशन करते है. जो स्कर्ट पहनी लड़की की टाँगे घूरते रहते है। कब थोड़ी सी स्कर्ट खिसके कब पेंटी का कलर देख सके। पेंटी न तो कुछ तो दिखे।

जो पार्क में बैठे कपल्स को देखकर सोचते है काश ये लड़की मुझे मिल जाये तो पता नहीं मैं ये करदु मैं वो करदु…
वो मानसिकता जब एक दोस्त दूसरे से कहता है – क्या तू अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ रात में रुका और तूने कुछ नहीं किया, नामर्द है क्या.?!

रेप सिर्फ गन्दी मानसिकता के कारण होता है.जहाँ औरत सिर्फ इस्तेमाल का सामान है. इंसान कतई नहीं……

कुछ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है, बुरा लगा हो तो माफ़ कीजिएगा !

6 thoughts on “रेप – एक गन्दी सोच

  1. Kumar Parma

    बहुत कम लोग होते हैं जो इस विषय पर खुल के बोलते हैं। आपने सीधी शब्दों में यह बताया कि खराब मानसिकता वाले लोग ही बालात्कारी है। शानदार तमाचा👍

    Like

  2. रेप सिर्फ गन्दी मानसिकता के कारण होता है.जहाँ औरत सिर्फ इस्तेमाल का सामान है. इंसान कतई नहीं……
    आपने हिम्मत के साथ बहुत ही खूबसूरती से वो सब कह गए जो लिखना आसान नहीं।

    Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s