जब किसी को पहला पहला प्यार मिलता है,
तो वो उसे अब तक उसकी life में क्या,क्या हुआ,,,कैसे हुआ, क्यों हुआ,,,,सब कुछ बताना चाहता है,
सारी important और unimportant बातें वो ऐसे बताता है जैसे की किसी खजाने का रहस्य बता रहा हो,!
अगर दिन भर में कोई नयी बात होती है तो वो सबसे पहले उसी को बताना चाहता है,
कोई सीक्रेट नहीं रखना चाहता,कोई परदा नहीं,
वो एक खुली किताब बन जाना चाहता है,
अपनी मोहब्बत के लिए!
सबकुछ बांटना चाहता है वो अपनी मोहब्बत के साथ, लेकिन वो अपने साथी को, किसी और के साथ रत्ती भर भी बांटना गवारा नहीं करता!
उसको मालुम है कि ये possible नहीं है,
फिर भी वो अपने साथी से भी यही expectation रखता है, और सोचता है कि उसका साथी भी अपना सबकुछ उसके साथ share करेगा!!
लेकिन मोहब्बत में उम्मीद रखना एक तरह का गुनाह होता है!
जहाँ सबसे ज्यादा उम्मीद होती है वहीँ दिल टूटने के सबसे ज्यादा खतरे होते हैं!
इसलिए अगर मोहब्बत को पूरी शिद्दत से जीना चाहते हो तो कोई expectation मत रखो,,!!😔
निलेश
Nice, it’s crime to expect anything in love👌
LikeLiked by 1 person