वोह मेरी दोस्ती में है पूनम का चाँद

मेरी एक मित्र है नाम है अनीता

वोह मेरी दोस्ती मैं है जैसे चन्द्रबिन्दु।

मुझे उससे पहली मुलाकात भी है अच्छी तरह याद,
जेठ की थी चिलचिलाती धुप दिन था इतवार ,
और तारीख था तेइस अप्रेल सन दो हज़ार दस ।

उसकी हर बाते मुझे लगाती है प्यारी , क्योंकि वोह है सबसे न्यारी।

मेरी बातो को समझाने वाली, सीधी सादी भोली भली थोड़ी सुकुमारी।

चाल पर उसकी मैं सड़के जाता हूँ , जब वोह चलती है मैं ठहर जाता हूँ।

सूना था मोरनी की चाल बहुत प्यारी होती है,
अब मैं मानता हूँ वोह ज़रूर अनीता जैसी चलती है।

आवाज़ में है उसके एक मिठास , लगता है जैसे गन्ने का खेत हो आस पास।

कानो में जो शहद सी घुलती है और सीधे दिल पर असर कराती है।

मेरेजज्बातों को वो झंझोरती है , मुझमे नित नयी जीवन की आस है।

मेरी रचनाओ में पलती है , मेरे गीतों और कविताओ में वो मिलाती है।

मुझे कुछ नया करने की वो प्रेरणा देती है, मेरी हर काम की वो सुध लेती है।

मुझे उसकी दोस्ती पर है नाज़, न था उसपर ग्रहण न है उसपर दाग।

वोह मेरी दोस्ती में है पूनम का चाँद , वोह मेरी दोस्ती में है पूनम का चाँद।

Nilesh

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s