सभी देशवासियों को “कारगिल विजय दिवस” की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ अमर शहीदों के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम !!
जरा याद उन्हें भी कर लो,
जो लौट के घर न आये…..!!!!
26 जुलाई 1999 का दिन भारतवर्ष के लिए एक ऐसा गौरव लेकर आया, जब हमने सम्पूर्ण विश्व के सामने अपनी विजय का बिगुल बजाया था. इस दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्तकराया था. इसी की याद में ‘26 जुलाई’ अब हर वर्ष “कारगिल विजय दिवस” के रूप में मनाया जाताहै.|
दिल में हौसलों का तेज और, तूफ़ान लिए फिरते है |
आसमां से उंची हम अपनी, उड़ान लिए फिरते है ||
वक्त क्या आजमाएगा, हमारे जोश और जूनून को,
हम तो मुठ्ठी में अपनी , जान लिए फिरते हैं ||
हमसे महफूज़ सरहदे है, हमसे रोशन ये चमन |
हमसे खुशियों कि बारातें, और कायम चैनो अमन ||
हम वतन के पहरेदार… दुश्मनों के लिए दीवार ….
सर पे कफ़न होंठों पे भवानी, नाम लिए फिरते है,
हम तो मुठ्ठी में अपनी , जान लिए फिरते हैं |
हमारी वतनपरस्ती, चंद रुपयों की मोहताज नहीं |
खरीद सके जो ईमान को, कोई ऐसा तख्तो ताज नहीं ||
हम भारत माँ के वीर सपूत… सैन्य शक्ति के अग्रदूत….
अपनी बन्दूको में दुश्मनों का, अंजाम लिए फिरते है,
हम तो मुठ्ठी में अपनी , जान लिए फिरते हैं ||
मात देते अपने साहस से, दुश्मन की हरेक चाल को |
तिलक करते अपने लहू से, भारत माँ के भाल को ||
है अदम्य साहस का प्रकाश…नहीं किसी तमगे की आस,
अपनी शहादत पर भी सैकडों, सलाम लिए फिरते हैं,
हम तो मुठ्ठी में अपनी , जान लिए फिरते हैं ||
#Nilesh
शत शत नमन 🙏
LikeLike