इल्म है हमें तेरी बेहतरी का पर इतने बुरे हम भी नहीं ,

ठोकर तुमने भी खाई है
पहचान कर के देखो
हम फरेबी तो नहीं ।

ये जानता हूं
रिश्ता बनाना आसान नहीं
पर राब्ता रख कर भी ना रखना
ठीक बात तो नहीं ।

कोशिश जितने हमने की है
ज़रा सोच कर देखना
एहसास हमारी तकलीफों का
होता है कि नहीं ।

मालूम है दिल में जगह देना
उतना आसान तो नहीं
पर किसी को अपनी खातिर बदलना
उसके साथ इंसाफ तो नहीं ।

इल्म है हमें तेरी बेहतरी का पर इतने बुरे हम भी नहीं ,

हमे प्रतिलिपी पे भी पढ़ सकते है

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s