😐 तुम्हारा दिल रखते रखते
तुम्हारा दिल रखते रखते शायद कहीं खो गया मेरा दिल ।
धड़कता तो है कुछ सिने में पर अब। ओ नहीं है , मेरा दिल ।।
बहुत कोशश की तुम सा खुद को बनाने की ,
बहुत चाहते कि तुमको खुश रख पाने की ,
बस अब थोड़ा मुस्कुराउ तो भर आता है दिल ।
तुम्हारे दिल का ख्याल करते करते खो गया कहीं मेरा दिल ।।
अरमान सजाने को तुम्हारे लिए कोशिश करता रहा ,
तुम्हे हर खुशी देने की कोशिश करता रहा ,
अब बस थक सा गया है अंदर से मेरा दिल ,
तड़पता है पर कुछ कह नहीं पाता मेरा दिल ,
तुम शायद कदर न करोगे इसकी कभी इसी बात से डरता है मेरा दिल।
#निलेश