Ye Kuch Batein Hai Jo Bekar Hai : Jai Ojha Lyrics In Hind

आज मेरा दिल जख्‍मी है

लेकिन साँसों मे मगरूरी है,

बात उस दिन की हो रही है जिस कोई आशिक है जो पूरी तरह Move On हो गया है , Break up से , उसी बारे में बात है …………

तो आज मेरा दिल जख्‍मी है

लेकिन साँसों मे मगरूरी है,

आज मेरा दिल जख्‍मी है

लेकिन साँसों मे मगरूरी है,

ये कुछ बातें हैं जो बेकार है लेकिन तुझे बतानी जरूरी है।

Ye Kuch Baatein Hai Jo Bekar Hai, Lekin Tujhe Batani Zaroori Hain.

आज तूने नहीं पूछा हाल मेरा

आज तूने नहीं पूछा हाल मेरा

लेकिन तबियत मेरी अच्‍छी है |

मुस्‍कान जरा सी झूठी है

लेकिन ये बाते बिल्‍कुल सच्‍ची है |

आज तूने नहीं पूछा

फिर भी मैनें खाना खाया है।

आज तूने नहीं पूछा फिर भी मैनें खाना खाया है।

आज सुबह तेरा Call नहीं था,

मेरी मां ने मुझे जगाया है।

आज सुबह तेरा Call नहीं था , मेरी मां ने मुझे जगाया है।

शुक्रिया तेरा कि आज राजा बेटा हुआ हूं फिर से

इन Babu, Janu , Sonao से दूरी है

ये कुछ बातें हैं जो बेकार है लेकिन तुझे बतानी जरूरी है।

Ye Kuch Baatein Hai Jo Bekar Hai, Lekin Tujhe Batani Zaroori Hain.

आज बड़े दिनो बाद Whatsapp पे

DP खुद की लगाई है |

क्‍या बताऊँ तेरी सारी Photos Delete करके,

क्‍या गज़ब की नींद आई है |

आज तेरे होने या न होने का कोई असर नहीं होता है,

आज जा तू चौबीस घन्‍टें ऑनलाइन रह ले ,

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है |

अरे बहुत गुजारिश कर ली तुझसे ,

अरे बहुत गुजारिश कर ली तुझसे ,

अब सख्‍ती अपनी भी पूरी है

ये कुछ बाते हैं जो बेकार है लेकिन तुझे बतानी जरूरी है।

कि आज तुझसे नहीं मिला मैं

मगर मुलाकात खुद से हो गई है |

कि आज तुझसे नहीं मिला मैं मगर मुलाकात खुद से हो गई है |

तेरे बिना जी नहीं सकता ,

ये गलतफहमी दूर हो गई हैं |

तेरे बिना जी नहीं सकता ये गलतफहमी दूर हो गई हैं |

आज उन पुराने Conversations को

मैंने फिर से नहीं टटोला है।

आज उन पुराने Conversations को , मैंने फिर से नहीं टटोला है।

अब तू ही पढ़ उनको ,

कि फक्र होगा तुझे कि तूने कितनी खूबसूरती से झूठ बोला है |

अरे आज तन्‍हा हूं तो क्‍या हुआ ,

इस तन्‍हाई से यारी है ,

ये कुछ बातें हैं जो बेकार है लेकिन तुझे बतानी जरूरी है।

Ye Kuch Baatein Hai Jo Bekar Hai, Lekin Tujhe Batani Zaroori Hain.

हां Phone से ले के ज़हन तक

हर जगह से तुझे निकाला है

हां Phone से लेके ज़हन तक

हर जगह से तुझे निकाला है

रिहा सा हो गया हूं जब से

तेरा Number Delete कर डाला है,

मैं डरता था जिस कल से,

उसे आंखों में आंखे डाल देख आया हूं |

मैं डरता था जिस कल से, उसे आंखों में आंखे डाल देख आया हूं |

तेरे लिए उन खतों को उन फूलो को

खुशबू समेत फेंक आया हूं।

आज तो जैसे जीत गया हूं

वरना बता कि सच्‍चे आशिक ने,

कभी बाजी हारी है |

ये कुछ बातें हैं जो बेकार है लेकिन तुझे बतानी जरूरी है।

Ye Kuch Baatein Hai Jo Bekar Hai, Lekin Tujhe Batani Zaroori Hain.

आज तेरे घर के आगे से नहीं निकला ,

लेकिन बहुत दूर तक जा पहुंचा हूं |

फिरता था कभी गली-गली ,

अब आसमान में उड़ता हूं |

फिरता था कभी गली-गली अब आसमान में उड़ता हूं |

मायूसी थी छायी जहां पर

आज वहां मुस्‍कान फिर से वहां पर

लौट कर आयी है

मायूसी थी छायी जहां पर आज वहां मुस्‍कान फिर से वहां पर लौट कर आयी है |

देख पलके भी कितनी खुश हैं,

मुद्दतों बाद गालों से जो टकराई हैं,

देख आज मैं अकेला हूं और पूरा हूं ,

तू किसी के साथ होकर भी अधूरी हैं।

ये कुछ बातें हैं जो बेकार है लेकिन तुझे बतानी जरूरी है।

Ye Kuch Baatein Hai Jo Bekar Hai, Lekin Tujhe Batani Zaroori Hain.

आज उठा हूं बिस्‍तर से और ,

आईने में शक्‍ल खुद की देख डाली है ,

बाल बिखरें हैं दाढ़ी बड़ी है |

और आंखे जरा सी काली हैं,

आज उठा हूं बिस्‍तर से और ,

आईने में शक्‍ल खुद की देख डाली है |

बाल बिखरें हैं दाढ़ी बड़ी है ,

और आंखे जरा सी काली हैं |

आज तो जैसे आंखों का पानी ,

खत्‍म सा हो गया है |

टूट कर जो जुड़ा है दिल ,

नया जन्‍म सा हो गया है।

आज तो जैसे आंखों का पानी ,

खत्‍म सा हो गया है |

टूट कर जो जुड़ा है दिल

नया जन्‍म सा हो गया है।

आज सूफियत हैं रुख पे

आंखों में अजब सी नूरी हैं |

ये कुछ बातें हैं जो बेकार है लेकिन तुझे बतानी जरूरी है.!

Advertisement

2 thoughts on “Ye Kuch Batein Hai Jo Bekar Hai : Jai Ojha Lyrics In Hind

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s